हाजीपुर, नवम्बर 7 -- गोरौल,संवाद सूत्र । प्रजातंत्र की धरती वैशाली विधान सभा चुनाव गुरुवार को सभी जगहों पर शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया । गोरौल प्रखंड क्षेत्र में कुल 71.16 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है । पुरुषों से अधिक महिलाओं ने मतदान में भाग लिया है । सुबह से ही लोग मतदान करने के लिये लाइन में खड़े रहे । सभी बूथों पर मतदान कर्मियों ने मतदाताओं की सहायता के लिये तत्पर देखे गए । वृद्ध मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाया गया । साथ ही मतदाताओं को हर सुख सुबिधा का ध्यान रखा गया । मालूम हो कि गोरौल प्रखंड में कुल 191 मतदान केंद्र है । पुरुष मतदाताओं की संख्या 61 हजार 171 है, महिला मतदाताओं की संख्या 55 हजार 50 है । वहीं 8 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। यानि कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 16 हजार 239 है । कुल मतदाता में से 47 हज़ार 912 पुरुष मतदा...