वाराणसी, जून 12 -- गंगापुर। राजनारायण बनाम इंदिरा गांधी केस के ऐतिहासिक फैसले के 50 वीं वर्षगांठ पर गुरुवार को लोकबन्धु राजनारायण विधि महाविद्यालय में व्याख्यान आयोजित हुआ। बीएचयू लॉ के प्रवक्ता प्रो. क्षेमेन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि कोई भी उम्मीदवार चाहे वह संवैधानिक पद पर हो या न हो उसे आचार संहिता का पालन करना अनिवार्य है। छात्रों को राजनारायण बनाम नेहरू गांधी चुनावी याचिका का अध्ययन कर उसके निहितार्थ को समझने के लिए कहा। अध्यक्षता संस्थापक निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह और संचालन डॉ. अरविंद कुमार ने किया। कार्यक्रम में तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा, सुनील सिंह, सर्वजीत भारद्वाज, पूर्व महामंत्री प्रदीप कुमार सिंह, डॉ. नीरज पाठक, आलोक कुमार राय, डॉ. सरोज वर्मा, डॉ. विजय कुमार, करुणामय एवं छात्र उपस्थित रहे।

हिंदी ह...