भभुआ, अगस्त 28 -- स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न स्तर के कर्मियों को प्रशिक्षण में दी गई जानकारी माताओं, शिशुओं और बच्चों की मृत्यु दर को कम करना और उससे निपटना है। (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिविल सर्जन के सभागार में गुरुवार को प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरसीएच)- 2 को सीएस डॉ. विंदेश्वरी रजक ने गुरुवार को लॉन्च किया। इस मौके पर प्रशिक्षण का भी आयोजन किया गया। प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, एक-एक सीएचओ, दो-दो एएनएम एवं आशा ने मास्टर ट्रेनर के रूप में भाग लिया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आरसीएच 2 को सफल बनाना था। यह प्रशिक्षण सिविल सर्जन की देखरेख में आयोजित किया गया। जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी मधुसुदन सिंह तथा पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रबंधक सुहैल अहमद ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण...