छपरा, मई 31 -- सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में शुक्रवार को आयोजित शारदीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण शिविर में कृषि विभाग के माध्यम से कृषि एवं किसानों के विकास के लिए संचालित किए जा रहे महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान फसलों में लगने वाले रोग, उसके निदान, फसल प्रबंधन, फार्मर रजिस्ट्री और धान की खेती के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी गई। किसानों ने भी अपनी समस्याओं से कृषि पदाधिकारियों को अवगत कराया साथ ही कई सुझाव भी दिए । कृषि पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उसके निदान का आश्वासन दिया। दूसरी ओर किसान भवन में आयोजित शारदीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण शिविर का समुचित प्रचार- प्रसार नहीं होने के कारण व जानकारी के अभाव में इस प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड के बहुतेरे किसा...