जहानाबाद, नवम्बर 2 -- गांव मुहल्ले में गाए जा रहे गीत, इलाके में चुनावी चर्चा हुई तेज गांव के चौपाल से लेकर चाय की दुकान तक चुनावी चर्चा तेज हो गई है घोसी, निज़ संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है तो चुनावी प्रचार परवान चढ़ रहा है। विधानसभा का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी तरह-तरह के वादों के साथ मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं। गांव के चौपाल से लेकर चाय की दुकान तक चुनावी चर्चा तेज हो गई है। लोग पक्ष विपक्ष के अपने-अपने विचार के अनुसार एक दूसरे को समर्थन करते नजर आ रहे हैं। कोई पिछले 20 साल के नीतीश कुमार के ट्रैक रिकार्ड को सही मान रहा है तो विपक्ष को पसंद करने वाले लोग उनके विफलताओं और विपक्ष के वादों को चुनावी चर्चा में सामने ला रहे है। कुल मिलाकर इलाके में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। घरेलू काम को छोड़कर जैसे ही व्यक्ति गां...