मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 24 -- मुजफ्फरपुर जिले की 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनावों को लेकर मतदान से पहले की सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं। इसके साथ ही चुनाव प्रचार भी अब जोर पकड़ने लगा है। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान होने वाले खर्च के ब्योरे बताते हैं कि प्रचार के विभिन्न चीजों में खर्च करने में हर दलों का अपना अलग-अलग अंदाज रहा है। किसी ने वाहनों पर अधिक तो कोई ने प्रचार विभिन्न माध्यमों पर खुलकर खर्च किया। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने 2020 के चुनावों के दौरान विधायक बनने के क्रम में किए गए खर्च का विश्लेषण किया। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार राजद के सिंबल पर विधायक बने प्रत्याशियों ने वाहनों पर सर्वाधिक खर्च किया। उन्होंने चुनावी प्रचार के खर्च की कुल सीमा 30.80 लाख रुपये का 38.1 प्रतिशत वाहनों पर खर्च किया। इस ...