भभुआ, अक्टूबर 31 -- गाड़ी वाले नेताजी पहुंच जा रहे हैं गांव, पर पैदल चलनेवाले कार्यकर्ताओं व समर्थकों के लिए गांवों में पहुंचना मुश्किल गांव की गलियों में कीचड़ व पानी से मतदाताओं के बीच जाने में परेशानी खराब मौसम के कारण ही भाजपा के बिहार प्रभारी नहीं पहुंच सके थे भभुआ (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान टीम। जब प्रचार जोर पकड़ना शुरू हुआ, तब मोंथा साइक्लोन से खराब हुआ मौसम नेताओं व कार्यकर्ताओं की राह में रोड़ा अटकाने लगा है। बारिश के कारण गांव की गलियों में जगह-जगह कीचड़ और छिछला पानी जमा हो गया है। ऐसे में वोट मांगने मतदाताओं तक पहुंचने में प्रत्याशी, कार्यकर्ता व समर्थकों को दिक्कत हो रही है। खुद के चप्पल-जूते के छींटे से खादी के सफेद कपड़े छींटदार बन जा रहे हैं। तंग गली से किसी के दरवाजे पर पहुंचने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। यह समस्...