नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया है। पार्टी ने 12 में से 7 सीटें जीत लीं। विधानसभा चुनाव बाद एमसीडी उपचुनाव में बीजेपी ने जीत का सिलसिला बरकरार रखा। इस जीत की एक प्रमुख वजह रही नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सक्रिय भूमिका। रेखा गुप्ता ने बीजेपी उम्मीदवारों के लिए खुद मैदान में उतरकर प्रचार किया। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पूरे चुनाव प्रचार से दूर रहे। केजरीवाल की गैरमौजूदगी ने इस चुनाव में आप को नुकसान पहुंचाया।प्रचार के दौरान गायब दिखे केजरीवाल अरविंद केजरीवाल MCD उपचुनाव के प्रचार में कहीं नजर नहीं आए। केजरीवाल आमतौर पर दूसरे राज्यों के चुनावों में भी खूब दिलचस्पी दिखाते हैं। लेकिन दिल्ली नगर निगम चुनाव के दौरान वे पंजाब में ही रहे। केजरीवाल के अलाव...