गोरखपुर, नवम्बर 13 -- गोरखपुर, अजय श्रीवास्तव अस्पताल में एक केला बांटते हुए दर्जन भर 'समाजसेवी' की तस्वीरें भले ही वायरल होती हों पर समाज में बड़ा तबका ऐसा भी जो दाएं हाथ से दान या परोपकार करता है तो बाएं हाथ को भी पता नहीं चलता है। दर्जनों ऐसे लोग हैं जो बिना प्रचार-प्रचार की इच्छा के इंसान ही नहीं जानवरों की मदद कर रहे हैं। कोई स्ट्रीट डॉग की सर्जरी करा रहा है तो कोई अस्पताल संचालकों की मदद से जरूरतमंदों की बिन बताए सर्जरी और डायलिसिस करा रहा है। वर्ष 2019 में निराश्रित गायों की मदद के लिए पशुपालन विभाग द्वारा गोकुल गोआश्रय समिति बनी थी। शुरुआती दौर में इस नवाचार से जुड़े पशुपालन विभाग में मंडलीय प्रयोगशाला के अधीक्षक डॉ. संजय श्रीवास्तव बताते हैं कि इसमें छह साल में 500 से अधिक लोग 90 लाख से अधिक दान कर चुके हैं। इनमें ज्यादातर अपनी प...