प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 6 -- प्रतापगढ़। 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी आम लोगों को देने के लिए प्रचार वाहन की रवानगी की गई है। मंगलवार को जिलाजज अब्दुल शाहिद, विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुमित पंवार सहित न्यायिक अधिकारियों ने पुलिस के वाहनों की मदद से आयोजन से पहले लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। लोक अदालत में बैंक, विद्युत, परिवार सहित अन्य मामलों का निस्तारण समझौता से होगा। अलग-अलग विभागों के अफसरों से भी लोक अदालत में लंबित मामलों का निस्तारण कराने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...