मधुबनी, मई 29 -- घोघरडीहा, निज संवाददाता। प्रखंड व नगरपंचायत के लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने में रुचि नहीं ले रहे हैं, जिससे लक्ष्य के सापेक्ष अभी पात्रों के आधे कार्ड भी नहीं बन सके हैं। प्रखंड में अभी तक 56,9,26 कार्ड बने , जबकि लक्ष्य 1,83,109 है। लक्ष्य के 31 प्रतिशत लोगों का अभी तक कार्ड बना है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ग्रामीण प्रचार- प्रसार के बाद भी आयुष्मान कार्ड बनवाने में रुचि नहीं ले रहे हैं। प्रखंड में आयुष्मान कार्ड बनाने की गति काफी धीमी है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवकान्त दीपक ने बताया कि कार्ड बनवाने के लिए निरंतर गांव - गांव में प्रचार- प्रसार किया जा रहा है लेकिन ग्रामीण कार्ड बनवाने में रुचि नहीं ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...