बरेली, नवम्बर 29 -- बरेली। बरेली में इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन लगातार घाटे में पहुंचता जा रहा है। बरेली सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चलाई जा रही ये बसें कमाई के मामले में लगभग शून्य पर हैं, जबकि खर्चा 20 गुना तक बढ़ चुका है। खाली बसें शहर के तीन प्रमुख मार्गों से गुजर रही हैं, लेकिन सवारियों का टोटा बना हुआ है। वजह है, प्रचार-प्रसार की कमी, चालक-परिचालकों की लापरवाही और बसों के स्टॉपेज पर सही तरीके से न रुकना। वर्तमान में शहर में 25 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है। कंपनी को प्रति बस 77 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान किया जाता है। एक बस रोजाना औसतन 180 किलोमीटर चलती है, जिस पर कंपनी का खर्च करीब 13,860 रुपये बैठता है। इसके बावजूद एक बस की रोज की कमाई मात्र 500 से 600 रुपये ही है। यानी 25 बसों की कुल क...