मोतिहारी, मई 29 -- पताही, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लोगो को निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बनने वाले आयुष्मान कार्ड योजना का विशेष कैम्प प्रचार, प्रसार व जागरूकता के आभाव में प्रखंड में फ्लॉप हो गई है। ज्ञात हो कि सरकार के नर्दिेश पर आयुष्मान कार्ड नर्मिाण का तीन दिवसीय विशेष अभियान आयोजित किया गया था। जिसमे सभी आशा को अपने अपने क्षेत्र में लोगो को जागरूक कर निकटतम वसुधा केन्द्र, नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर बने आयुष्मान कार्ड नर्मिाण केन्द्र से सम्पर्क कर कार्ड से वंचित लोगों का अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाना था। पर प्रखंड के किसी भी आयुष्मान कार्ड सेंटर पर या अस्पताल में लाभार्थी नहीं पहुंच पाए। पताही प्रखंड में कुल 8000 से अधिक लाभार्थी अभी आयुष्मान कार्ड से वंच...