हाजीपुर, नवम्बर 5 -- 06 नवंबर को जिले के सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों के 3107 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए बुधवार को मतदान सामग्रियों के साथ रवाना होंगे मतदानकर्मी जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 25 लाख 37 हजार 104 मतदाता करेंगे मतदाधिकार का प्रयोग हाजीपुर । निज संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में स्वच्छ व भयमुक्त मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले के हाजीपुर सहित सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया। इसी के साथ लाउडस्पीकर से कानफोडू प्रचार-प्रसार और सभा आदि पर प्रतिबंध लग गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम वर्षा सिंह ने चुनाव प्रचार-प्रसार बंद होने के बाद मंगलवार की शाम समाहरणालय सभा कक्ष में मीडिया कर्मियों को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तैयारियों के संब...