गया, नवम्बर 5 -- इमामगंज विधानसभा की हम की उम्मीदवार दीपा मांझी के नाम का पोस्टर लगाकर शराब की तस्करी करने के मामले में दो तस्करों को पकड़ा गया है। आमस थाना क्षेत्र के छोटकी साव बगला पर के साकेत कुमार और राहुल दास को गिरफ्तार किया गया है। साकेत पर पहले से शराब तस्करी का केस दर्ज है। पूछताछ में पुलिस के सामने खुलासा किया कि प्रत्याशी का बैनर शराब की तस्कारी के दौरान पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए लगाया गया था। पिकअप में लगे पोस्टर से हम पार्टी की उम्मीदवार दीपा मांझी का कोई संबंध नहीं है। एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल ने गुरारू थाने में प्रेस वार्ता में बताया कि गुरारू के बगडीहा रेलवे गुमटी के पास से इमामगंज विधानसभा की हम की उम्मीदवार दीपा मांझी का पोस्टर लगे पिकअप से 17 कार्टन शराब बरामद की गई थी। एसएसपी आनंद कुमार ने मामले की गंभीरता को देख...