नई दिल्ली, फरवरी 4 -- राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल लगातार आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधती रहती हैं। मंगलवार को उन्होंने एक वीडियो जारी किया है जिसमें बताया है कि गरीब और झुग्गीवासियों के लिए बने मकान अब किस तरह खंडहर बन गए हैं। उन्होंने बताया कि इन मकानों को दिल्ली और केंद्र सरकार ने मिलकर बनाया था लेकिन केजरीवाल इसका अपने नाम से प्रचार करना चाहते थे। उकी प्रचार की भूख के चलते सरकार के हजारो करोड़ रुपए बर्बाद हो गए। मालीवाल ने वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, 'दिल्ली में 50,000+ शानदार फ्लैट झुग्गी वालों के लिए बनकर तैयार हुए। केंद्र सरकार-दिल्ली सरकार की भागीदारी से JNNURM स्कीम में गरीब लोगों को फ्लैट मिलने थे। केजरीवाल जी चाहते थे इस स्कीम का प्रचार उनके नाम से हो और योजना को "मुख्यमंत्री आवास योजना" नाम देकर फ्लैट...