मुजफ्फरपुर, नवम्बर 4 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार का शोर मंगलवार शाम पांच बजे से थम गया। प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ता अब घर-घर जाकर माइक्रो मैनेजमेंट में जुट गये हैं। रुठे लोगों को मनाने का प्रयास तेज हो गया है। बूथ मैनेजमेंट और पोलिंग एजेंट की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दूसरी ओर प्रशासन सुरक्षा इंतजामों में जुट चुका है। प्रखंड मुख्यालय में कंट्रोल सिस्टम काम करने लगा है। मतदान कर्मियों को इस बार सीधे जिला मुख्यालय से तैनात करने की योजना है। बुधवार दोपहर बाद से मतदान कर्मी केंद्रों पर पहुंचने लगेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...