सीतामढ़ी, नवम्बर 10 -- शिवहर। जिले की सभी विधानसभा सीट के लिए चल रहा चुनाव प्रचार का शोर रविवार की शाम पांच बजे थम गया। अन्तिम दिन प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोक दी। सभी प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगा। इसके अलावा रोड़ शो एवं सभा का आयोजन किया। चुनाव प्रचार समाप्त होने के साथ ही सभी प्रत्याशी बूथ मैनेटमेंन्ट में लग गए है। साथ ही वोट का गुणाभाग करने में जुटे है।चुनाव प्रचार का शोर थमने के साथ ही विगत 10-15 दिनों से सड़कों पर गूंज रहे प्रचार गीतों और नारों का शोर भी थम गया। जिससे लोगों को शोरगुल से राहत मिली है। अब प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर समर्थन जुटाने में लगे हैं। साथ ही अधिक से अधिक लोगों से मुलाकात कर और अपनी जीत के लिए आशीर्वाद मांग रहे है। शिवहर विधानसभा क्षेत्र में कुल 11 प्रत्याशी भाग...