बांका, नवम्बर 10 -- बांका, वरीय संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर बांका जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में रविवार शाम प्रचार का शोर थम गया। अब प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की ऊर्जा बूथ मैनेजमेंट की तैयारी में झोंक दी गई है। अंतिम समय तक गांव-गांव, गली-मोहल्लों में डोर-टू-डोर कैंपेन और छोटी-छोटी बैठकों के माध्यम से मतदाताओं से संपर्क साधने की कवायद चलती रही। लेकिन प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के बाद प्रत्याशी अब बारीक रणनीति पर काम में लग गए हैं। जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिए इस बार कुल 58 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मुख्य दलों के दिग्गजों के साथ-साथ युवा चेहरों और निर्दलीय प्रत्याशियों भी है। चुनावी शोर भले ही थम गया हो, लेकिन प्रत्याशियों के खेमों में रणनीति बैठकें जारी हैं। बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की तैनाती, मतदाता सूची...