बिहारशरीफ, नवम्बर 4 -- प्रचार का शोर थमा, अब बूथ मैनेजमेंट में जुटे उम्मीदवार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार का शोर थम गया है। मंगलवार की शाम पांच बजते ही सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार कर अपने कार्यालयों में लौट आये है। अब बूथ मैनेजमेंट में जुट गये हैं। वोटरों को अपने पाले में लाने की हर कोशिश चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...