नवादा, नवम्बर 10 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नवादा जिले में चुनावी सभाओं और रैलियों का शोर रविवार की शाम 05 बजे थम गया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, सार्वजनिक प्रचार की समय सीमा समाप्त होते ही अब सभी प्रत्याशियों ने अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव किया है। जिले के रजौली, गोविंदपुर, नवादा, हिसुआ और वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्रों में अब तक चल रही बड़ी जनसभाएं, रोड शो और लाउडस्पीकर का शोर बंद हो गया है। चुनाव आयोग की सख्ती के चलते प्रत्याशी अब 05 से अधिक लोगों की भीड़ इकट्ठा नहीं कर सकते। 11 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले, अंतिम 48 घंटों में अब प्रत्याशियों का पूरा ध्यान डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान पर केंद्रित हो गया है। प्रत्याशी अब अपने कुछ गिने-चुने निष्ठावान समर्थकों के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं से व्यक्त...