प्रयागराज, जनवरी 29 -- प्रयागराज। माघ मेला 2026 अब नए कीर्तिमान स्थापित करने की ओर बढ़ रहा है। मेला अब खत्म होने की ओर है और लगातार यहां पर श्रद्धालुओं का आगमन बना हुआ है। स्नान का क्रम लगातार जारी है। अफसरों का कहना है कि व्यापक प्रचार प्रसार और महाकुम्भ की धमक है कि माघ मेला 2026 महाकुम्भ 2013 (उस वक्त कुम्भ) से आगे निकल चुका है। अनुमान है कि लगभग 20 लाख श्रद्धालुओं ने बुधवार को भी संगम में पुण्य की डुबकी लगाई। दोपहर 12 बजे हेलीपैड और काली पार्किंग भर जाने के कारण वाहनों को 17 नंबर पार्किंग के पास भेजना पड़ा। झूंसी की ओर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम की ओर आए। ऐसे में दो नंबर पांटून पुल पर वाहनों का प्रवेश रोका गया। मेला क्षेत्र की भीड़ को देखते हुए केवल पैदल यात्री ही संगम की ओर आए। मेला क्षेत्र में स्नान के लिए आए आनंद देव सिंह ने...