समस्तीपुर, नवम्बर 10 -- समस्तीपुर। विभूतिपुर प्रखंड के एक नियोजित शिक्षक अरविन्द कुमार दास को विधानसभा चुनाव 2025 में चुनाव प्रचार करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, उन पर विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है। निलंबन अवधि में उक्त शिक्षक का मुख्यालय बीईओ कार्यालय मोहनपुर किया गया है। निलंबन अवधि में उनको जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। डीईओ की अनुशंसा पर जिला परिषद समस्तीपुर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सह डीडीसी ने उन्हें निलंबित किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि नियोजित माध्यमिक शिक्षक, जेपीएनएस उवि नरहन, प्रखण्ड विभुतिपुर के विरूद्ध नियोजित शिक्षकों के लिए विभागीय नियमावली में निहित प्रावधानों के विपरीत बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र संख्या 138 के पक्ष में चुनाव प्रचार-प्रसार जैसे गंभीर आरोप होने के आल...