बिहारशरीफ, सितम्बर 30 -- सत्ता संग्राम प्रचंड विजय के साथ बनेगी एनडीए की सरकार : डॉ. सुनील मंत्री ने शहर में कई योजनाओं का किया शिलान्यास जनता को नवरात्र व दशहरा की दी शुभकामना फोटो : डॉ. सुनील-बिहारशरीफ में मंगलवार को योजना का शिलान्यास करते मंत्री डॉ. सुनील कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने मंगलवार को शहर में करोड़ों की लागत से बनने वाली कई योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने आमलोगों को नवरात्र व दशहरा की बधाई देते हुए कहा कि माता शेरावाली व बिहार की जनता के आर्शीवाद से बिहार में प्रचंड विजय के साथ एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने अम्बेर के चिल्ड्रेन पार्क, सोहडीह में सड़क निर्माण, बंधु बाजार-सहोखर में सड़क निर्माण, सोहसराय धर्मशाला से मंत्री गली होते हुए जाने वाले म...