मैनपुरी, नवम्बर 8 -- नगर के ट्राजिट हॉल में पहुंचे पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दावा किया कि पहले चरण में भाजपा और सहयोगी दलों को बंपर सीटें मिलने जा रही हैं। भाजपा की सरकार बनेगी। 14 नवंबर को बिहार के लोग बदलाव का संदेश पूरे देश को देंगे। एनडीए की सरकार बनेगी तो बिहार की तरक्की का रास्ता और जोर पकड़ जाएगा। बिहार के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सुशासन बिहार के लोगों के लिए भी नजीर बन गया है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि लालू यादव के पुत्र तेजप्रताप यादव भी भाजपा के साथ आएंगे। इससे साबित होता है कि लालू के दल और नीतियों से उनका बेटा ही खुश नहीं है तो जनता कैसे खुश होगी। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने विकास का जो अभियान शुरू किया है ...