गंगापार, जून 19 -- जिन किसानों ने समय से धान की नर्सरी डाल दी थी। उनकी नर्सरी तैयार हो गई है। आम तौर पर 20 जून को मानसून आ जाता है। इसी को देखकर किसान धान की नर्सरी डालता है। जब नर्सरी तैयार हुई तो भगवान के साथ नहर विभाग के अधिकारी दोनों ने किसानों से मुंह मोड़ रखा है। उधर शारदा सहायक की मुख्य शाखा बाबूगंज में सूखी है इधर प्रचंड धूप। सिंगरामऊ के किसान राधेश्याम पांडेय बताते है कि बिजली से 100 रुपये प्रति घंटे पानी खरीद कर धान लगाना मजबूरी है। मानसून की आस में धान की नर्सरी डाल दिए। नर्सरी तैयार है अब रोपाई नहीं होगी तो पूरी मेहनत पर पानी फिर जायेगा। रुद्रपुर के किसान अमित यादव बताते है कि नहर में पानी आने का इंतजार करते 180 रुपये प्रति घंटे पंपिंग सेट से धान की नर्सरी डाल तो दिए लेकिन आज तक नहर में पानी नहीं आया। अब पानी खरीद कर रोपाई करन...