बिहारशरीफ, नवम्बर 14 -- मिठाई खिलाकर मनायी जीत की खुशी, फोड़े पटाखे सभी प्रखंडों में दिखा होली-दिवाली का नजारा फोटो : बीजेपी जीत-बिहारशरीफ के छोटी पहाड़ी मोहल्ले में शुक्रवार को जीत का जश्न मनाते भाजपा कार्यकर्ता। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रचंड जीत के बाद एनडीए के कार्यकर्ता जश्न में डूब गये हैं। सभी प्रखंडों में होली-दिवाली सा नजारा दिख रहा था। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। पटाखे फोड़े गये। शहर के छोटी पहाड़ी मोहल्ले में जिलाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल लगाकर खुशी मनायी। जिला जदयू कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी मनायी। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह जनता की जीत है। बिहार की मां-बहनों ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए गठ...