बक्सर, जून 14 -- डुमरांव। प्रचंड गर्मी और लू से लोगों की दिनचर्या अस्तव्यस्त हो गई है। सुबह 9 बजे से ही बाजार में सन्नाटा पसर जाता है। वहीं, 11 बजते-बजते दुकान के शटर भी गिरने लगते हैं। इस दौरान लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी से चापाकल के पानी का लेयर नीचे चले जाने से पानी आना बंद हो गया है। जिससे लोगों को पेयजल के लिए मशक्कत करनी पड़ ही है। वहीं, गर्मी से स्कूली बच्चों को भी परेशानी हो रही है। हालांकि, स्कूल सुबह का है। लेकिन, छुट्टी के बाद उन्हें कड़ी धूप से होकर घर जाना पड़ता है। अभिभावकों की ओर से मांग होने लगी है कि भीषण गर्मी को देखते हुए सरकारी स्कूलों की तरह ही निजी स्कूलों पर भी अंकुश लगाने चाहिए। सुबह 9 बजे के बाद स्कूल में छुट्टी कर देना चाहिए। अभिभावक कहते हैं कि मजबूरी में बच्चों को स्कूल भेजना पड़ता है। ...