धनबाद, मई 22 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। भीषण गर्मी में जहां हर कोई राहत की तलाश में है। वहीं सदर अस्पताल में मरीज और उनके परिजनों को पीने के लिए ठंडा पानी तक मयस्सर नहीं है। अस्पताल परिसर में लगे तीन वाटर कूलर और आरओ मशीनें महीनों से खराब पड़ी हैं। आलम यह है कि हर दिन अस्पताल आने-जाने वाले करीब 500 से अधिक मरीज और उनके परिजन पानी के लिए भटकते हैं। अस्पताल में तीन जगहों पर वाटर कूलर और आरओ मशीनें लगाई गई हैं। एक वाटर कूलर मशीन गायनी ओपीडी के रास्ते में लगी है, जिसकी दो टोटियों में एक खराब है। एक से काफी कम पानी निकला है। वह भी ठंडा नहीं होता। दूसरी ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर के पीछे लगी है। वह भी खराब पड़ी है। तीसरी आरओ मशीन पहले फ्लोर पर कार्यालय के पास है। वह भी बंद पड़ी है। तीनों मशीनें बंद पड़ी हैं। अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक को इसकी ज...