बागपत, मई 29 -- बेतहाशा गर्मी के कारण दिन में एसी-कूलर चलने के कारण बिजली का उपभोग बढ़ा है। इससे ट्रांसफार्मर ओवरलोड होकर हांफ रहे हैं। किसी का तेल रिसने लगा है तो कोई ओवरहीट से फुंक रहा हैं। विद्युत केबल तो लगातार जल रहे हैं। इस कारण लोगों को अघोषित कटौती का भी सामना करना पड़ रहा है। तापमान बढ़ते ही ट्रांसफार्मर फुंकने की संख्या चार गुनी हो गई। वर्कशाप के कर्मचारियों को भी देर शाम तक ट्रांसफार्मरों की मरम्मत का काम करना पड़ रहा है। ट्रांसफार्मर ओवरहीट हो रहे हैं। इसके साथ ही लोकल फाल्ट भी आ रहे थे। इसके चलते बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। लोग सोशल मीडिया और बिजली अफसरों पर गुस्सा जाहिर करते नजर आ रहे थे। मंगलवार की पूरी रात बिजली की आंख मिचौली चलती रही क्योंकि कभी कहीं से तो कभी कहीं से बिजली केबल में। आग लगने, फाल्ट आने की सूचना आती रही। ...