गंगापार, जून 14 -- टेल तक पानी नहीं पहुंचने से किसानों के खेत में उड़द, सब्जी की खेती बचाने में दिक्कत आ रही है। अचानक तापमान में हुई बढ़ोतरी व मौसम गर्म होने से उड़द की खेती चौपट होने के कगार पर पहुंच गई है। बड्डिहा डीही गांव निवासी श्याम नारायण बिंद ने बताया कि हमारे यहां एक कुंआ है जिससे कि खेत की पूरी तरह से सिंचाई का कार्य होना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। वहीं की गई उड़द एवं सब्जी की खेती बिना पानी सूखने के कगार पर पहुंच गई है। इस वर्ष उड़द की तेजी और मांग के वजह से खेत में उड़द की बोआई की है। लेकिन समय रहते पानी नहीं मिलने पर की गई खेती चौपट होने के कगार पर पहुंच गई है। कृषि विशेषज्ञ आशुतोष द्विवेदी का कहना कि बढ़ता तापमान किसी भी तरह की खेती के लिए हानिकारक है। सब्जी की खेती हो या फिर उर्द खेत में नमी बनाए रखना जरूरी है। जिससे पौधा ...