मधेपुरा, जून 15 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। आसमान से बरसती आग से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। तेज धूप और उमस के चलते 10 बजे दिन के बाद लोग सड़कों पर निकलने से परहेज करते नजर आ रहे हैं। दोपहर में सड़कों पर वीरानगी छाई रहती है। जान की खैरियत के लिए लोग धूप का सामना करने की बजाए बिजली के पंखों और पेड़ों की छावों में दिन गुजारना बेहतर मानते हैं। मौसम के रौद्र रूप का सामना करना फिलहाल आसान नहीं है। गर्मी का पारा चढ़ते ही बिजली की आंखमिचौली शुरू हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि बिजली विभाग की मेहरबानी से लोग रात में सुकून की नींद ले पा रहे हैं। मौसम का रुख बदलते ही मक्का किसानों में खुशी देखी जा रही है। बेमौसम बारिश के चलते परेशान मक्का किसान फसलों की तैयारी में दिन - रात एक कर दिए हैं। मानसून के समय पूर्व आने की सूचना से मक्का किसान मौका गं...