नई दिल्ली, जनवरी 15 -- सेना दिवस के मौके पर भारतीय सेना ने आज (गुरुवार, 15 जनवरी को) पिछले साल मई में पाकिस्तान के खिलाफ हुए ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा एक नया वीडियो जारी किया है, जिसमें पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों, एयरबेस और रडार सिस्टम पर किए गए सटीक हमलों की झलक दिखाई गई है। यह ऑपरेशन मई 2025 में अंजाम दिया गया था। करीब तीन मिनट के इस वीडियो की शुरुआत भारत पर हुए बड़े आतंकी हमलों की याद दिलाने से होती है। इसमें 2001 का संसद हमला, 2002 का अक्षरधाम हमला, 2008 का मुंबई हमला, 2016 का उरी हमला, 2019 का पुलवामा हमला और 2025 के पहलगाम आतंकी हमले का भी जिक्र शामिल हैं। भारतीय सेना ने इन सभी घटनाओं को "मानवता पर हमला" बताया है। हिन्दी कैप्शन के साथ जारी किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि 7 मई 2025 की रात भारतीय सशस्त्र बलों ने सीमा पार मौजूद ...