नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- गर्भावस्था हर महिला के लिए बेहद खास समय होता है। हर प्रेग्नेंट लेडी की ये चाहत होती है कि उसका होने वाला बच्चा स्वस्थ और सुंदर पैदा हो। इसके लिए वो अपने खानपान का खास ख्याल तो रखती ही हैं, साथ ही समाज में फैली कई तरह की मान्यताओं पर भी बिना सोचे-समझे यकीन कर लेती हैं। इन्हीं में से एक है कि प्रेगनेंसी के दौरान नारियल पानी पीने से बच्चा गोरा पैदा होता है। इस सोच के कारण कई महिलाएं गर्भावस्था में बार-बार नारियल पानी पीती हैं। लेकिन क्या वास्तव में इसका कोई वैज्ञानिक आधार है? क्या सच में नारियल पानी पीने से होने वाले बच्चे का रंग गोरा हो जाता है? चलिए जानते हैं साइंस के नजरिए से यह बात कितनी सच है।बच्चे के गोरे या काले रंग की असली वजह हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, किसी भी इंसान की त्वचा का रंग उसके शरीर में मौजूद मेलेन...