मथुरा, नवम्बर 4 -- जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने समस्त बीएलओ को निर्देशित किया कि घर-घर जाकर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी एवं निष्ठा के साथ करें। उन्होंने जनपदवासियों से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण निर्वाचक नामावली में अपना और संबंधित रिश्तेदारों का नाम देखने और गणना प्रपत्र में विवरण उपलब्ध कराने की अपील की है। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने उप जिलाधिकारी सदर अभिनव जे जैन सहित मथुरा सदर के समस्त बीएलओ के साथ तहसील सदर के सभागार में एसआईआर के संबंध में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि देश में 08 बार एसआईआर हुआ है। वर्ष 2025 का एसआईआर 09वीं बार किया जा रहा है। जनपद में 2130 बीएलओ द्वारा एसआईआर का कार्य किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपदवासियों से अनुरोध किया है कि बीएलओ को एसआ...