जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बिरसानगर के छात्र रंजीत लोहार ने शारदा सर्वहितकारी मॉडल स्कूल चंडीगढ़ में आयोजित अखिल भारतीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के किशोर वर्ग 46-48 किलो में शानदार प्रदर्शन कर तृतीय स्थान ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। इस सफलता से विद्यालय परिसर में हर्ष और गर्व है। प्रधानाचार्य अभिलाष गिरी ने रंजीत को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए गौरव की बात है, बल्कि यह प्रेरणा है उन सभी विद्यार्थियों के लिए जो परिश्रम और अनुशासन को सफलता की कुंजी मानते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...