जमशेदपुर, मई 27 -- जमशेदपुर। प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, साधुडेरा, बिरसानगर विद्यालय के विद्यार्थियों ने झारखण्ड अधिविद्य परिषद जैक द्वारा आयोजित वर्ष 2024-25 की कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय की टॉप पांच छात्र-छात्राएं में प्रथम पूजा गोराई 94.0 प्रतिशत सौरभ प्रमाणिक, 92.2% आशा महतो, 91.0% नंदनी कुमारी, 90.6% किरण रविदास 87.8% प्रमुख विषयों में विद्यार्थियों का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा, विशेष रूप से हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, समाज विज्ञान व संस्कृत में कई विद्यार्थियों ने 90 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी है और भविष्य में भी इसी प्रकार की सफलता की कामना की है। उपाध्यक्ष वी.जयशंकर ने सब...