चंदौली, सितम्बर 3 -- चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को डीएम चंद्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई। इसमें वित्तीय समावेशन, लघु उद्यमिता और अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा की गई। इस दौरान जिन बैंकों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं पाया गया। उन सभी बैंकर्स पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। वहीं लीड यूनियन बैंक की प्रगति संतोष जनक नहीं मिलने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश एलडीएम को दिया। कहा कि रकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति बेहतर करने और विभागों की बैंकों से समन्वय बढ़ाते हुए कार्य करें। साथ ही लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हिदायत दी गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत युवाओं को सार्थक रोजगार सृजन और उद्यम स्थापन...