नोएडा, अगस्त 11 -- ग्रेटर नोएडा। जिले में चल रहे विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट को शत-प्रतिशत सीएम डैशबोर्ड पर दर्ज कराने के उद्देश्य से सीडीओ डॉ. शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक हुई। सीडीओ ने आदेश दिए कि जिन विभागों की डैशबोर्ड रैंकिंग संतोषजनक नहीं है, वे तत्काल सुधार करें और अपनी सभी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से पोर्टल पर दर्ज करें। कहा सीएम डैशबोर्ड की मॉनिटरिंग सीधे शासन स्तर से होती है, सभी अधिकारी इसे गंभीरता से लें और त्रुटिहीन डाटा ही अपलोड करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...