मधुबनी, अगस्त 26 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। मधुबनी जिला प्रशासन ने सोमवार को डिजिटल क्रांति को नई ऊंचाई देने के उद्देश्य से 'मधुबनी फर्स्ट पोर्टल का औपचारिक शुभारंभ किया। डीएम आनंद शर्मा ने डीआरडीए सभागार में इस अभिनव डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का लोकार्पण किया। यह पहल जिले में प्रशासनिक कार्यों को पूरी तरह पारदर्शी, उत्तरदायी एवं त्वरित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। मधुबनी फर्स्ट डैशबोर्ड एक एकीकृत डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है, जिसे डीएम आनंद शर्मा के निर्देश पर जिला प्रशासन की समर्पित आईटी टीम ने विकसित किया है। इसका मुख्य उद्देश्य सिंगल-विंडो सिस्टम के तहत प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल, सुगम, जबाबदेह और समयबद्ध बनाना है। इस पोर्टल से सभी प्रकार की रिपोर्टिंग की जायेंगी जिससे प्रशासनिक स्तर पर डिजिटल गवर्नेंस को नई दिशा मिलेगी। डीएम आनंद श...