जहानाबाद, मार्च 4 -- डीएम अलंकृता पांडे ने हरी झंडी दिखा प्रगति रथ को किया रवाना जागरूकता अभियान जहानाबाद जिले के सभी प्रखंडों में किया जाएगा आयोजित जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। डीएम अलंकृता पांडेय ने जिले में हो रहे विकास कार्यों से आम लोगों को अवगत करने के लिए मंगलवार को प्रगति रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों से जिले में एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण होता है। मंगवार को समाहरणालय परिसर से प्रगति जागरूकता वाहन रथ को रवाना करते हुए उन्होने कहा कि प्रगति रथ के भ्रमण का उद्देश्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रगति यात्रा में की गई घोषणाओं और मंत्री परिषद से की गई स्वीकृति के बारे में लोगों को जागरूक करना है। जागरूकता अभियान जहानाबाद जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित किया जाएगा। डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्र...