छपरा, फरवरी 7 -- सारण की कई विकास योजनाओं के लिए धन भी आवंटित सारण तटबंध पर डबल लेन रोड का निर्माण भिखारी चौक, जगदम ढाला, गड़खा ढाला और रामनगर में रेल ओवर ब्रिज का निर्माण फोटो 15 - कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री की घोषणाओं को मूर्त रूप देने संबंधी बातों की जानकारी देते जिला पदाधिकारी अमन समीर, साथ में डीपीआरओ रविंद्र कुमार पेज चार की बॉटम,पांच पन्ने हों तो किसी की लीड छपरा, नगर प्रतिनिधि। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा को मूर्त रूप देने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। इसके लिए सरकार के स्तर पर भी धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। इस कारण आने वाले कुछ महीनो में जिला मुख्यालय समेत पूरा सारण बदला-बदला-सा नजर आएगा। सबसे बड़ी बात कि जिला मुख्यालय को जाम से निजात दिलाने की बड़ी कवायद हो रही है। योजनाओं को समय सीमा के भीतर...