पटना, अगस्त 11 -- भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणाओं से संबंधित योजनाओं का कार्य जल्द शुरू कराने का निर्देश दिया। उन्होंने अगस्त के अंत तक एक हजार पंचायत सरकार भवनों का निर्माण पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया। साथ ही, अभियंता प्रमुख एवं मुख्य अभियंताओं को योजनाओं की गहन समीक्षा का निर्देश दिया। सोमवार को विभागीय कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में मंत्री ने कहा कि जिन योजनाओं का काम अवधि पूरे होने के बावजूद पूरा नहीं हुआ है, उनके संवेदकों पर कार्रवाई करें। उन्होंने समीक्षा के बाद इस संबंध में की गई कार्रवाई की जानकारी देने का भी निर्देश दिया। विभागीय सचिव कुमार रवि ने प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री की घोषणाओं से संबंधित यो...