जहानाबाद, फरवरी 14 -- रोड बंद किए जाने के विरोध में विधायक पैदल ही समाहरणालय तक पहुंचे अरवल, निज प्रतिनिधि नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान आम जनता को रोड व होम अरेस्ट करना जनता की दुर्गति करना है। यह बात भाकपा माले विधायक महानंद सिंह रामबली सिंह यादव और अरवल जिला सचिव जितेंद्र यादव ने कही। इसके विरोध में विधायक महानंद सिंह और रामबली यादव पैदल ही जहानाबाद समाहरणालय तक पहुंचे। दोनों जनप्रतिनिधि शहर के जगदीश नगर मोहल्ला स्थित आवास से पैदल 4 किलोमीटर की दूरी तय कर समाहरणालय गए और वहां मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा बैठक में शामिल हुए। नेताओं ने कहा कि अरवल व जहानाबाद की जनता के साथ इस तरह का व्यवहार राजशाही जैसा है। लोकतंत्र में जनता मालिक है और उसे ही घरों में कैद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों जिला में करीब 15 दिनों से सारे पदाधिका...