मुंगेर, फरवरी 7 -- मुंगेर, एक संवाददाता। नवनिर्मित उच्च विद्यालय नौवागढ़ी के मैदान में गुरुवार को आयोजित प्रथम एक दिवसीय प्रगति यात्रा फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बड़े ही रोमांचक अंदाज में संपन्न हुआ। गुरुवार को हुए इस एक दिवसीय टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि मुंगेर के जिलाधिकारी अवनीश कुमार ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर हाथ मिलाया और फाइनल मैच का विधिवत शुभारंभ किया। पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में लक्ष्मी सपोर्टिंग क्लब, इटहरी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए शंकर स्पोर्टिंग क्लब, धरहरा को 1-0 से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। पूरे मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंततः लक्ष्मी सपोर्टिंग क्लब के खिलाड़ियों ने अपनी रणनीति और कौशल से जीत हासिल की। महिला वर्ग में टाउन क्लब, मुंगेर का दबदबा: महिला वर्ग के फ...