जहानाबाद, फरवरी 12 -- महावीरगंज से लेकर अरवल शहर तक के मुख्य मार्ग के किनारे की गयी बैरिकेडिंग अरवल, निज संवाददाता। जिले के करपी प्रखंड के बेलखरा में 14 फरवरी को प्रगति यात्रा के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है। जिले के सभी पदाधिकारी दिन-रात एक करके तैयारी में जुटे हुए हैं। प्रगति यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री सुरक्षा के पदाधिकारियों ने बेलखरा पहुंचकर जहां-जहां मुख्यमंत्री को जाना है उस स्थान को पूरी तरह से निरीक्षण एवं जांच की। मुख्यमंत्री सुरक्षा के अधिकारी एवं टीम के द्वारा सबसे पहले महावीरगंज जहां पर मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर उतरना है उस जगह का निरीक्षण किया एवं पूरी जानकारी ली। इसके बाद बेलखरा पहुंच कर डिग्री कॉलेज एवं परिसर, तालाब, मनरेगा पार्क, हॉस्पिटल, मनरेगा खेल मैदान एवं कार्य...