भागलपुर, जनवरी 31 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की बैठक गुरुवार को उपाध्यक्ष शरद सालारपुरिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में महासचिव सीए पुनीत चौधरी ने कहा कि हवाई जहाज नहीं चलने से भागलपुर का सिल्क उद्योग चौपट गया है। कभी भागलपुर की पहचान सिल्क सिटी के रूप में होती थी। इतना ही नहीं बड़े-बड़े उद्योगपति एवं बड़े डॉक्टर से संबंधित सेमिनार व शोध का कार्यक्रम भी अब भागलपुर में नहीं करते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भागलपुर प्रगति यात्रा के दौरान हवाई सेवा शुरू होने की घोषणा करनी चाहिए। बैठक में उपाध्यक्ष अजीत जैन, रामगोपाल पोद्दार, रमन शाह, संजय जैन, अनिल खेतान, ओमप्रकाश कनोडिया ने भी अपने-अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...