पूर्णिया, जनवरी 29 -- कसबा, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को प्रगति यात्रा के दौरान कसबा प्रखंड के कुल्लाखास पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन का पूर्णिया से रिमोट के द्वारा उदघाटन किया। उदघाटन के दौरान कसबा के कुल्लाखास पंचायत सरकार भवन में मुखिया रंजीत पासवान, ग्राम सचिव शशि कुमार, राजस्वकर्मी प्रभाष कुमार, उप मुखिया गायत्री देवी, सत्यनाराण विश्वास, विकास मित्र सोनी देवी, वार्ड सदस्य पूजा देवी, अंसर अली, पूर्व वार्ड सदस्य मो. करीम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। अब पंचायत के लोगों को कसबा प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हर कार्य पंचायत सरकार भवन में एक छत के नीचे होगा। बताया जाता है कि करीब एक करोड़ 15 लाख 30 हजार की राशि से पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया गया है। जिसमें एक मीटिंग हॉल, मुखिय...