गया, मई 19 -- प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं पर जून से काम होगा शुरू प्रगति यात्रा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 13 योजनाएं घोषित की थीं सोमवार को डीएम डॉ. त्यागराजन ने योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की गया जी, प्रधान संवाददाता प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया जी के लिए 13 योजनाएं घोषित की थीं। अब इन योनजाओं पर काम शुरू होने वाला है। सोमवार को डीएम डॉ. त्यागराजन ने इसकी समीक्षा की। साफ हुआ कि अधिकतर योजनाओं पर जून महीने में काम शुरू हो जाएगा। समीक्षा में निर्देश दिया गया कि भूमि अर्जन के काम को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। राजस्व के अपर समाहर्ता को कहा गया कि रोजाना भूमि अर्जन के कार्यों की समीक्षा करें। मुख्यमंत्री ने गया जी में 13 फरवरी को प्रगति यात्रा पर थे। सोमवार को हुई समीक्षा बैठक में डीडीसी नवीन कुमार, अपर ...