बिहारशरीफ, फरवरी 20 -- प्रगति यात्रा : राखी के बंधन को निभाया, दीं 8.20 अरब की सौगातें गांव के हर तबके को दिया कुछ न कुछ तोहफा, शिक्षा से लेकर फोटो : कैप्शन अलग से। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को सबसे पहले सिलाव प्रखंड के नानंद गांव पहुंचे। वहां कार्यक्रम स्थल से नालंदा जिले के लिए 820.72 करोड़ रुपये की कुल 263 विकास योजनाओं का रिमोट से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 361.66 करोड़ रुपये की 177 योजनाओं का उ‌द्घाटन, तो 459.05 करोड़ रुपये की 86 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। यह वही गांव है, जहां मुख्यमंत्री बनने के पहले नीतीश कुमार को वहां की महिलाओं ने साड़ी का आंचल फाड़कर राखी बांधी थी। ईश्वर से उन्हें सीएम बनाने की कामना की थी, तो नीतीश कुमार से विकास की गंगा बाहने की याचना। शायद उस...